रांची रेल मण्डल के हटिया स्थित कोंफ्रेस हाल में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को हुई । 

 रांची मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री निशांत कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके रांची मण्डल के स्टेशनों पर किए जा रहे यात्री सुविधा और विकास कार्यों का एक पावर पॉइंट प्रेसेंटेशन भी दिखाया गया। 
 
सदस्यों द्वारा सुविधाओं और ट्रेन सेवा में बढ़ोतरी की मांग की गई। स्वर्णजयंती ट्रेन का एक दिन परिचालन लोहरदगा –टोरी होकर किया जाए। रांची चोपन ट्रेन को सुबह जल्दी चलाया जाये ताकि ट्रेन उसी दिन वापस रांची आ सके। 

हटिया दुर्ग ट्रेन का विस्तार इतवारी स्टेशन तक किया जाए। रांची टोरी मेमू ट्रेन का परिचालन गढ़वा रोड तक किया जाए। रांची व हटिया से सिटी बसों का परिचालन हो। दक्षिण की ओर जानेवाली ट्रेनों की आवृति में वृद्धि की जाये। रांची कमख्या ट्रेन की आवृति बधाई जाए। रांची से हैदराबाद, गांधीनगर, जयपुर, भोपाल, चंडीगढ़ आदि के लिए नियमित ट्रेन सेवा प्रारम्भ हो ।

धनबाद रांची भूबनेश्वर गरीब रथ का परिचालन आरंभ हो। राजधानी एक्स्प्रेस , झारखंड स्वर्णजयंती, रांची लोकमान्य तिलक रांची व रांची आरा रांची ट्रेनों का ठहराव पारसनाथ स्टेशन पर भी किया जाए।इस मौके पर श्री मनीष कुमार अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। । 
 
उपस्थित मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों में श्री ए के सिन्हा ,श्री प्रेम कटारुका, श्री राहुल कुमार अवस्थी , श्री अंबर कुमार लकड़ा , डॉ राजकुमार शर्मा, श्री अरुण कुमार जोशी , श्री महेंद्र कुमार जैन, श्री नवजोत अलंग , श्री पी के दत्तानि, श्री परमेश्वर चौधरी रहे । 
 
इस अवसर पर कुलदीप कुमार वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता , वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार चौधरी , वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता श्री बलराम प्रसाद साहू , वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्वय) श्री बम बम पांडे , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती डॉ मनीषा वर्मा , मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री प्रशांत यादव मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सह वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी डॉ देवराज बनर्जी आदि उपस्थित थे।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read