*Representational image

केंद्र सरकार की योजना झारखंड की राजधानी राँची में पहली अत्याधुनिक तकनीक प्री कास्ट टेक्नोलॉजी से लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बन रहे आवासों के आवंटन की प्रक्रिया रांची नगर निगम ने शुरू कर दी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक के तहत बन रहे ''Light House Project'' के तहत धुर्वा के आनि मौजा स्थित पंचमुखी मंदिर में कुल-1008 आवासों का आवंटन के लिए सुयोग्य आवेदकों की सूची निगम के वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है जिसे www.ranchimunicipal.com लिंक पर जाने के बाद SuoMoto> Press Release पर देखा जा सकता है. 

वहीं, सुयोग्य आवदेकों के बीच लॉटरी के माध्यम से रांची नगर निगम आवास आवंटित करेगा. 

जुलाई को प्रातः 09.00 बजे से 11.00 बजे तक मोरहाबादी स्थित रांची विश्विद्यालय के स्वर्ण जयंती दीक्षांत मंडप में लॉटरी आयोजित की जाएगी. रांची नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त की ओर से इस संबंध में सूचना जारी कर सभी आवेदकों को ससमय पहुंचने कहा गया है.

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read