राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा शुक्रवार को विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर व प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। यशवंत सिन्हा के साथ सुधींद्र कुलकर्णी, प्रणव झा भी रांची पहुंचे हैं। शुक्रवार को रांची पहुंचने के बाद यशवंत सिन्हा रांची से हजारीबाग के लिए रवाना हो गए।

यशवंत सिन्‍हा शनिवार को रांची के होटल बीएनआर चाणक्य में दोपहर बारह बजे कांग्रेस के सांसद, विधायक के साथ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे और इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। रांची स्थित एयरपोर्ट पर यशवंत सिन्हा का स्वागत करने वालों में ज्योति सिंह मथारु, गजेंद्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, अजय सिन्हा, संतोष राय, उज्ज्वल तिवारी व धनंजय तिवारी शामिल थे।

कोंग्रेस के सहयोगी जेएमएम के कोई नेता नजर नही आये। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read