आजादी के 75वें वर्ष को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची, टाटानगर, चक्रधरपुर और बालासोर स्टेशनों को फ्रीडम स्टेशन के रूप में घोषित किया गया है. 

दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने इस श्रृंखला के तहत आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन योजना के अंतर्गत मोटर साइकिल रैली को रवाना किया. 

मोटरसाइकिल रैली के सभी लोग बिहार के चंपारण तक का दौरा बाइक से करेंगे. एक सप्ताह तक यानी 23 जुलाई तक रेलवे कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. 

ये कार्यक्रम रेलवे की तरफ से आजादी के 75वें वर्ष को लेकर नुक्कड़ नाटक, फोटो प्रदर्शनी के जरिये आजादी के संघर्ष, क्रांति और स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी प्रदर्शित की जायेगी. 

सभी चयनित स्टेशनों में देशभक्ति गीत एक सप्ताह तक बजाये जायेंगे. इसके अलावा लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन भी आजादी के संघर्ष को लेकर किया जा रहा है. 

12810 हावड़ा मुंबई सीएसएमटी मेल को भी इस संबंध में रवाना किया जायेगा. इस ट्रेन में स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की गाथा डिस्पले की गयी है.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read