झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी मामले पर रांची पुलिस ने सोमवार को बयान जारी किया है.
इसके तहत पुलिस ने कहा है कि राजीव कुमार की गिरफ्तारी से रांची पुलिस का कोई लेना देना नहीं है. रांची पुलिस ने कोलकाता पुलिस को किसी तरह की इनपुट देने से इन्कार किया है.
साथ ही बताया जा रहा है कि अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ रांची के थाने में किसी तरह का मामला दर्ज नहीं है. ऐसे में साफ है कि यह गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस ने खुद की है.