बरसों पुरानी योजना है ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण.अब 
ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू हो चुका है.

राँची से क़रीब सात किलो मीटर दूरी पर है सुकुरहुटू गाँव. इस सुकुरहुटू में 40.68 एकड़ में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर में करीब 113 करोड़ रुपए खर्च होने हैं. 

इस ट्रांसपोर्ट नगर के बनने से सुकुरहुटू के ग्रामीण के साथ साथ आईएएस अधिकारियों में भी खुशी की लहर है.कारण?

राँची शहर के बाहर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।हालांकि अब सभी अड़चने खत्म हुई नजर आती है और निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है. 

इस ट्रांसपोर्ट नगर में 400 से अधिक गाड़ियों के खड़ी करने की व्यवस्था होगी. एक इंटीग्रेटेड बिल्डिंग और 16 ऑफिस बनाए जाएंगे. 6176 और 3400 वर्गमीटर के दो वेयर हाउस और दो धर्मकांटा भी बनाए जाएंगे. 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

इसके अलावा रिंग रोड से जोड़ने वाली फोर लेन सड़क बनाई जाएगी. 1100 वर्गमीटर में फ्यूल स्टेशन भी बनाया जाएगा. पुलिस चेक पोस्ट और सर्विस सेंटर की भी व्यवस्था होगी.

अच्छी बात ये है की यह जगह रिंग रोड से जुड़ने के बाद यहां आस पास के गाँव के लोगों का आर्थिक विकास की संभावना बड़ जाएगी. 

साथ में इस जगह के नज़दीक में ही आईएएस अधिकारियों को झारखंड सरकार से दिया हुआ आवास की ज़मीन भी है. ट्रांसपोर्ट नगर बनने से उनकी क़ीमत भी बड़ जाएगा। 

must read