निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई पूरी हुई. दोनों पक्षों की दलील सुनने के पश्चात ईडी के स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया. 

27 जून को पूजा सिंघल ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल किया था. खूंटी मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ 11 मई को ईडी ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया था. 

गिरफ्तारी के बाद ईडी ने रिमांड पर लेकर 14 दिनों तक पूजा सिंघल से पूछताछ की थी. 25 मई को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, तभी से वह जेल में बंद है. 60 दिन में पूजा सिंघल समेत 7 के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल किया है.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read