झारखंड की जनता के गुरुजी शिबू सोरेन ओर छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल मंगलवार के दिन राँची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले 
विश्व आदिवासी दिवस का उद्घाटन करेंगे।

दो दिनी झारखंड जनजातीय महोत्सव पहली बार इतनी शानदार रूप में आयोजित होने वाली है। आयोजनकरता मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ओर उनकी सरकार है। इस समारोह में उत्तर- पूर्व राज्य से भी कई आदिवासी संस्थायें भाग ले रही हैं।उद्देश्य ये है की आदिवासीओं की जल, जंगल ओर ज़मीन से जुड़ी महान इतिहास, समाज ओर संस्कृति को प्रदर्शित करने ओर दिखाने की।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

एक दिन पहले उसकी झलक दिख रही है। शानदार मंच, वीआईपी लाउंज, प्रदर्शनी ग़ैलरी, मीडिया ग़ैलरी एवं लोगों की बैठने की दुरुस्त व्यवस्था।

हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार इसका बड़ा रूप दिख रहा है।हेमंत सोरेन की सरकार कोई कसर नही छोड़ी है  इसे सफल बनाने के लिए।बरसात से बचने के लिए आधुनिक पंडाल देखते ही बनती है।शहर के हर मुख्य रोड के किनारे पोस्टर ओर बैनरस भरे पड़े हैं।ये दृश्य पहले कभी नही दिखा। 

ओर शायद इसलिए आज मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे एवं कल्याण सचिव केके सोन ने विश्व आदिवासी दिवस  मे आयोजित झारखंड जनजातीय महोत्सव की तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां पुख़्ता रखें। अतिथियों के इंट्री और एक्जिट प्वाइंट की व्यवस्था दुरुस्त रखें। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

उनका नीरर्देश साफ़ है कि मंच, वीआईपी लाउंज, प्रदर्शनी ग़ैलरी, मीडिया ग़ैलरी एवं लोगों की बैठने की व्यवस्था दुरुस्त रखें। उसके साथ प्रदर्शनी गैलरी को ओर आकर्षक बनाने को कहा। गैलेरी में बनने वाले स्टॉल में सभी जानकारियों के लिए डिसप्ले बोर्ड लगाने का निदेश है।

इसके साथ झारखण्ड जनजातीय महोत्सव के फूड पवेलियन में झारखण्ड के व्यजंनों का भी लोग ले सकेंगे लुत्फ।सच तो ये है की 
झारखण्ड जनजातीय महोत्सव के फूड पवेलियन में झारखण्ड के व्यजंनों का लोग लुत्फ ले सकेंगे। 

*फूड कोर्ट 

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में होनेवाले झारखण्ड जनजातीय महोत्सव में फूड कोर्ट का भी निर्माण कराया जा रहा है, जहां लोग झारखण्डी व्यंजनों का आंनद ले सकेंगे ओर  यहां सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ साथ  साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने पर विशेष जोर दिया दिख रहा है।

*प्रदर्शनी गैलेरी में लोग झारखण्ड की कला-संस्कृति से हो सकेंगे रु-ब-रु

कार्यक्रम में बनने वाले प्रदर्शनी गैलेरी में लोग झारखण्ड की कला-संस्कृति से रु-ब-रु हो सकेंगे। यहां बनने वाले स्टॉल में झारखण्ड एवं यहां की जनजातियो से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदर्शित की जायेंगी।

*झारखण्ड जनजातीय महोत्सव के अवसर पर सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन का भी होगा आयोजन*

दो दिनों तक होने वाले झारखण्ड जनजातीय महोत्सव में सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया जायेगा। सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन 9 एवं 10 अगस्त को जनजातीय शोध संस्थान, एवं हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित होगा। इस सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन में ख्यातिप्राप्त वक्ता भाग लेंगे। 

must read