विश्व आदिवासी दिवस के एक दिन पहले जनता के गुरुजी शिबू सोरेन ने राँची के मोराहाबादी मैदान में झारखंड जनजातीय महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया।

मोरहाबादी मैदान में आयोजित ये 2 दिवसीय कार्यक्रम में प्रदर्शनी गैलरी में झारखंड के जनजातियों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट, परिधान, यहां के स्थानीय खान-पान, वाद्ययंत्र आदि को प्रदर्शित करता स्टॉल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तैयार है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

झारखंड जनजातीय महोत्सव 2022 के उद्घाटन के अवसर पर अध्यक्ष राज्य समन्वय समिति सह सांसद राज्यसभा, श्री शिबू सोरेन अपने पुत्र ओर राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन उपस्थित थे।

उनके साथ उनके पार्टी जेएमएम के राज्यसभा सांसद, डॉ महुआ माजी, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती जोबा मांझी, जनजातीय कल्याण मंत्री, श्री चंपई सोरेन, शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो उपस्थित थे। 

साथ ही साथ राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, डीजीपी श्री नीरज कुमार, सचिव श्री के.के. सोन, सचिव श्री विनय कुमार चौबे, राँची उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा कार्यक्रम का उद्घाटन मंच पर दिखाई दिए।

राज्य में झारखंड जनजातीय महोत्सव 2022 पहली बार राज्य सरकार द्वारा मनाया जा रहा है। इस प्रदर्शनी गैलरी में झारखंड के जनजातियों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट, परिधान, यहां के स्थानीय खान-पान, वाद्ययंत्र आदि का अवलोकन करते कई लोग दिखे। सबसे पहले  श्री शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं  अतिथिगण दिखाई दिए।

अपने दरशकों के लिए JharkhandStateNews उद्घाटन समारोह में हुई मुख्य घटना को अपने कैमरे में रीकोर्ड कर प्रकाशित कर रही है।कृपया अवलोकन करें।

must read