छन कर निकली खबर भाजपा का नाम बदनाम करने वाली है।सच तो ये है की झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की एक अदालत ने भाजपा के पूर्व विधायक पुटकर हेम्ब्रोम की पत्नी मलाया हेम्ब्रोम को नकली नोटों के प्रसार के आरोप में चार साल जेल की सजा सुनाई है। 

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्यभूषण ओझा ने बुधवार को मलाया हेमब्रोम को जेल की सजा सुनाई थी।इसकी सूचना आज मिली।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

अदालत ने उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। पुटकर हेमब्रोम चाईबासा के पूर्व विधायक हैं और मायाला उनकी दूसरी पत्नी हैं। मटकाम्हाटू गांव निवासी जयंती देवगाम ने सितंबर 2020 में मलाया के खिलाफ मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया था।

 

जयंती ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि मलाया ने उनकी दुकान से 1,600 रुपये का सामान खरीदा और उन्हें 2,000 रुपये का नोट दिया। जयंती जब एसबीआई में जमा कराने गई तो नोट नहीं लिया गया। अगले दिन जब जयंती ने एक स्थानीय दुकान को नोट दिया, तो उसे भी खारिज कर दिया गया। शिकायत के मुताबिक, जब उसने मलाया के सामने नोट रखा, तो उसने कथित तौर पर उस पर चाकू से हमला कर दिया।

must read