आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर राँची में राष्ट्रीय कैडेट कोर ने निकाला जुलूस।सब के हांथो में था देश का तिरंगा।
राष्ट्रीय कैडेट कोर एक त्रि- सेवा संघटन है,जिसमें सेना,नोंसेना ओर ऐअर विंग शामिल है, जो देश युवाओ को अनुशासित ओर देशभक्त नागरिकों में संवारने में लगे हुवे हैं.
राँची के तिरंगा जुलूस में 500 से ज़्यादा राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने हिस्सा किया.
उसी तरह अन्य जिलों ओर गाँव में भी तिरंगा जुलूस राष्ट्रीय कैडेट कोर के लोगों ने निकाला.
दूसरी ओर साहेबगंज के घोड़माड़ा पुल से साक्षरता चौक तक स्कूली छात्र-छात्राओं ने विशाल तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी निकाला. इसमें राजमहल विधायक अनंत ओझा, डीसी रामनिवास यादव सहित दर्जनों स्कूली बच्चे शामिल हुए.