यह सबसे बड़ा किंगपिन डहू यादव फ़रार है.अब उसपर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सिकंजा कसने वाला है.उसके खिलाप गैर जमानती वारंट जारी करने का निर्णय लिया है.
अब तक झारखंड के अवैध पत्थर कारोबार के मामले में पंकज मिश्रा, बच्चू यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की तरफ से पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा से ईडी गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग करेगी.
19 जुलाई से डहू यादव ईडी की पूछताछ के बाद से अपनी मां की बीमारी का हवाला देते हुए रहस्यमय तरीके से गायब हो गये हैं. डहू यादव गिरफ्तार पंकज मिश्रा का दाहीना हाथ और सहयोगी है. डयू यादव पत्थर के अवैध ट्रांसपोर्टेशन मामले से भी जुड़ा है.
ईडी का मानना है कि डहू यादव ईडी के अधिकारियों से बात बना कर किसी खास जगह पर छिपा हुआ है. ईडी ने 19 जुलाई के बाद से तीन समन भी डहू यादव को भेजा है, पर इसका कोई अनुपालन नहीं किया गया.
इसके अलावा दस्तावेजों की भी मांग ईडी के अधिकारियों ने की है. इडी की तरफ से डहू यादव के भाई सुनील यादव और पुत्र राहुल यादव को भी समन भेजा गया है.अब वो अरेस्ट वारंट निकलने के बाद पकड़ा जाएगा.