झारखंड के जमशेदपुर में बैंक ऑफ इंडिया में 4 बदमाशों ने फर्जी CBI अफसर बनकर ‘रेड ‘मारी और उसके बाद 25 लाख रुपए की लूट कर भाग गये।

पुलिस अभी तक किसी को गिरफ़्तार नही की है। जाँच चल रहा है,एक  पुलिसकर्मी  ने कहा।

 मामला मानगो इलाके का है। आज करीब 11 बजे खुद को CBI अफसर बताते हुए एक बदमाश बैंक के अंदर दाखिल हुआ और उसने सभी से कहा कि छापा पड़ा है। अपना-अपना मोबाइल यहां जमा करवा दीजिए। इसके बाद उसके 3 और साथी बैंक में दाखिल हुए। रेड के नाम पर 25 लाख लूटे और बैंक का शटर बंद कर भाग निकले।

25 मिनट तक बैंक के अंदर मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए ये रेड चल रही है या लूट हो रही है। यहां तक कि बैंक के अंदर मैनेजर भी मौजूद थे। वो भी इनके झांसे में आ गया। पुलिस फिलहाल बैंक के अंदर और बाहर के CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस को बैंक मैनेजर और गार्ड की भूमिका की जांच कर रही है।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read