जेल में बंद मनी लांड्रिंग में आरोपित निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के द्वारा झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है। 

निचली अदालत से जमानत नहीं मिलने के बाद पूजा सिंघल की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई गई है।

झारखंड हाई कोर्ट उनकी याचिका को सुनने की तारीख़ तय नही की है।

तथ्य ये है की खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला मामले में पूजा सिंघल आरोपित है। खूंटी में हुए मनी लांड्रिंग मामले में पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई को गिरफ्तार किया था। 14 दिनों की पूछताछ के बाद अदालत ने 25 मई को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया था। तभी से वह जेल में हैं।

 

must read