केंद्र सरकार की उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड की तरफ से झारखंड के 1615 गांवों में 4जी की सेवाएं शुरू की जायेंगी. 4जी सेवा के लिए चिह्नित जिलों में सबसे ज्यादा 279 गांव पूर्वी सिंहभूम के हैं, जबकि धनबाद और जामताड़ा जिले के एक-एक गांवों को चिह्नित किया गया है. रांची जिले में बीएसएनएल की 4जी सेवा के लिए छह गांवों को चिह्नित किया गया है.

रांची जिले के जिन गांवों में बीएसएनएल की 4जी सुविधा दी जानी है, उनमें तमाड़ स्थित जार्गो, तालाडीह, बुरूहातू, बांकी, भूरसूडीह एवं नगड़ी का गुटुवा गांव शामिल हैं. 

इन ग्रामीण क्षेत्रों में 4जी मोबाइल सेवा मिलने से यहां के लोगों के लिए कई जरूरी काम आसान हो जायेंगे. मोबाइल ब्रॉडबैंड के जरिये ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की ई-गवर्नेंस सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं, टेली-मेडिसिन सेवाएं, टेली-एजुकेशन आदि आसानी से उपलब्ध होंगी.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read