झारखंड में राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 26 स्कूलों पुरस्कृत किया. इन सभी स्कूलों 
का चयन किया गया था.

इन स्कूलों को आज शिक्षक दिवस के दिन पांच सितंबर को पुरस्कृत किया गया. 

पुरस्कार समारोह झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से किया गया.इससे पहले झारखंड शिक्षा परियोजना ने 
जिलों को पत्र भेज दिया था.

पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन एमडीआइ भवन धुर्वा में सुबह 11 बजे से शुरू हुवा. सबसे अधिक तीन विद्यालयों का चयन पश्चिमी सिंहभूम जिला से हुआ था. धनबाद, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, धनबाद व लातेहार जिला से दो-दो विद्यालयों का चयन किया गया है. राज्य के 17 जिलों से स्कूलों का चयन पुरस्कार देने के लिए किया गया है.

इन स्कूलों को पुरस्कृत किया गया:

अपग्रेड राजकीयकृत हाइस्कूल रघुनाथपुर, बोकारो

अपग्रेड मध्य विद्यालय पुरैनी, चतरा

राजकीय प्राथमिक स्कूल गोपालपुर, देवघर

अपग्रेड मध्य विद्यालय नागनगर, धनबाद

डीएवी कोयलानगर, धनबाद

राजकीय अपग्रेड मध्य विद्यालय डुमरथर, दुमका

मध्य विद्यालय शारदा कन्या पचंबा, गिरिडीह

केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा

अपग्रेड मिडिल स्कूल माली, गोड्डा

राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय कंचोड़ा, गुमला

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सोनाहातू, रांची

अपग्रेड मध्य विद्यालय होरीलंग ,लातेहार

अपग्रेड मध्य विद्यालय बेथाट ,लोहरदगा

मध्य विद्यालय नगरपालिका बंगला, पश्चिमी सिंहभूम

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नोआमुंडी ,पश्चिमी सिंहभूम

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका, पश्चिमी सिंहभूम

अपग्रेड हाइस्कूल न्यू कॉलोनी, सरायकेला-खरसावां

अपग्रेड हाइस्कूल केशलपुर, सिमडेगा

अपग्रेड मध्य विद्यालय महुआ, दुमका

सैनिक स्कूल तिलैया, कोडरमा

राजकीय मध्य विद्यालय चंदवा

, लातेहार

मध्य विद्यालय बड़ाजामदा, पश्चिमी सिंहभूम

अपग्रेड हाइस्कूल मनुआ, रामगढ़

मध्य विद्यालय राजूटोली, सिमडेगा

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read