झारखंड के गवर्नर रमेश बैस फिर सुर्खियों में रहे जब जमशेदपुर स्थित कला मंदिर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआइएमएल) द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मुद्दे को उठाया।
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन को लेकर इलेक्शन कमीशन द्वारा गवर्नर को क्या कहा गया, इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है.
 “इस कारण झारखंड में अस्थिरता बनी हुई है, जिसका भाजपा फायदा उठा रही है.ये भाजपा की सोची समझी राजनीतिक का हिस्सा प्रतीत होता है”, दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा.
ओर साथ में उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में बदलाव आया है. लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के बाद भी बिहार व झारखंड का माहौल ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में उन्माद फैला कर भाजपा 2024 का चुनाव जितना चाहती है. इसे रोकने व देश को बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक होने की जरूरत है.----------