केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने आज इंजीनियर्स-दिवस के अवसर पर रांची स्थित राष्ट्रीय उन्नत विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएएमटी, NIAMT) में एम. विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया । अपने दो- दिवसीय रांची दौरे पर श्री सरकार ने संस्थान द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला "रिमेनुफैक्चरिंग कैपेसिटी बिल्डिंग" का भी उद्घाटन किया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए श्री सरकार ने मेक इन इंडिया के तहत पुनर्निर्माण की आवश्यकता पर बात करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला से रोज़गार को बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही साथ कर्मचारियों के रेट्रेंचमेंट भी कम हो जायेगा। इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से नयी वस्तुओं के पुनर्निर्माण पर भी काम किया जा रहा है जो कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा।

 

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश, हटिया क्षेत्र के विधायक श्री नवीन जायसवाल और रांची की मेयर श्रीमती आशा लकड़ा भी मौजूद रहे।

must read