सीबीआई का एक नया दृष्टिकोण सामने आया है.मामला झारखंड के धनबाद जिले के जज उत्तम आनंद से जुड़ा है. 

एक रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में सीबीआई के जांच का एंगल बिलकुल बदल गया है. सीबीआई इस मामले में गुत्थी सुलझाने के लिए इंटरपोल की मदद लेने की कोशिश में लगी है. 

इंटरपोल की मदद लेने के लिए सीबीआई ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है. सीबीआई ने इंटरपोल का सहयोग प्रदान करने के लिए मंत्रालय को पत्र लिखा है. अब गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद सीबीआई इंटरपोल की मदद से अनुसंधान को आगे बढ़ाएगा. 
 
शुक्रवार को सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट को जज उत्तम आनंद की हत्या से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी है. सीबीआई की ओर से बताया गया कि हत्या का उद्देश्य और षडयंत्रकारियों का पता लगाने के लिए अनुसंधान किया जा रहा है. 
इसमें कुछ नए पहलु पर भी जांच की जा रही है. इस तरह के मामले में अनुसंधान के नये तरीकों पर भी काम किया जा रहा है. 

इसके लिए इंटरपोल से भी मदद लेने की योजना बनायी गयी है और उसका सहयोग लेने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read