झारखंड में हजारीबाग जिले के एसपी मनोज रतन चोथे के पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।अपने जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नागी गांव के बसबोनवा जंगल से 30-30 किलोग्राम के दो आईईडी बम उनकी पुलिस टीम ने शुक्रवार को बरामद किया हैं. 

नागी गांव के दक्षिण बसबोनवा जंगल की झाड़ी में आईईडी बम छुपाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी के आधार पर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने सीसीआर डीएसपी आरिफ एकराम, सीआरपीएफ सी 22 बटालियन के सहायक समादेष्टा मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी रोहित कुमार एवं विष्णुगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह की टीम बनायी. 

गठित टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. टीम ने 30-30 किलोग्राम के दो आईईडी बम बरामद किए हैं. झारखंड जगुवार की बीडीडीएस टीम ने बरामद बम को जंगल में डिफ्यूज कर दिया गया. बम इतनी शक्तिशाली थी कि डिफ्यूज के क्रम में उसकी आवाज लगभग पांच किमी की दायरे तक सुनी गयी.

must read