झारखंड पथ निर्माण विभाग में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में कालावधि पूरा करने के आलोक में 26 कार्यपालक अभियंता को अधीक्षण अभियंता और 163 सहायक अभियंता को कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नति देने की अनुशंसा की गई है। 

कार्यपालक अभियंता से अधीक्षण अभियंता में प्रोन्नत होने वालों में अनारक्षित श्रेणी के 17 और अनुसूचित जनजाति के 9 अभियंता है। दूसरी तरफ, सहायक अभियंता से कार्यपालक अभियंता में प्रोन्नति के योग्य अभियंताओं में अनारक्षित श्रेणी में 136 और अनुसूचित जनजाति के 27 अभियंता शामिल हैं ।

इधर, कार्मिक विभाग के प्रावधानों के मुताबिक, अनुसूचित जाति के सभी सहायक और कार्यपालक अभियंताओं के अनारक्षित कोटि में वरीयता क्रम में आने के फलस्वरूप अनुसूचित जाति कोटि के कोई पदाधिकारी शेष नहीं रह जाते हैं। इस वजह से विभागीय प्रोन्नति समिति द्वारा अनुसूचित जाति कोटि में प्रोन्नति हेतु कोई अनुशंसा नहीं की गई है ।

कृपया जाने किनको मिली प्रोन्नति-

 

must read