अधिवक्ता परिषद् ,झारखण्ड की सरायकेला जिला इकाई की वर्ष 2021 - 2024 की नई कार्यकारिणी समिति के चयन की घोषणा अधिवक्ता परिषद,झारखण्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र ने आज दिनांक 6 नवम्बर 2022 को आयोजित जिले की सम्पन्न बैठक में की :-
अध्यक्ष :- श्री छत्रपति महतो
उपाध्याय :- श्री सुनील कुमार सिंहदेव
महामंत्री :- श्री अरूण कुमार सिंह .
मंत्री :- सर्वश्री सपन महतो व द्विजेन्द्र महतो
कोषाध्यक्ष :- श्री जयचन्द कुम्भकार .
महिला प्रमुख :- श्रीमती रिंकू सिन्हा
कार्यकारिणी सदस्यगण :- श्री प्रदीपतेन्दु रथ व श्री मुकेश कुमार साहु , श्रीमती पार्वती तिवारी व श्रीमती सुमति हिस्सा.

**अधिवक्ता परिषद् ,झारखण्ड की चान्डिल अनुमंडल के पद-धारियों की घोषणा **

मार्गदर्शक :- श्री अशोक कुमार झा
अध्यक्ष :- श्री देवाशीष कुन्डू
महामंत्री :- श्री महेन्द्र कुमार महतो.
कोषाध्यक्ष :- श्री असीम कुमार गोप .
महिला प्रमुख :- श्रीमती मानू रानी महतो
कार्यकारिणी सदस्यगण :- श्री विमल चन्द्र मण्डल

बैठक में प्रदेश श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र ने परिषद् के कार्यकलापों और उद्देश्यों की चर्चा करते हुए नए सदस्य बनाने, परिषद् की त्रैमासिक पत्रिका "न्याय प्रवाह" का 10 वर्षीय सदस्य बनने व आगामी दिसंबर माह में कुरूक्षेत्र में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने का आह्वान करते हुए विस्तार से जानकारी दी . बैठक में परिपद् के प्रदेश मार्गदर्शक व झारखंड अधिविज्ञ परिषद् के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कृष्ण ने भी अपने विचार रखते हुए समाज के अन्तिम ब्यक्ति तक सरल, सुलभ , सस्ता व त्वरित न्याय पहुंचाने हेतु आह्वान किया . बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री हाराधन प्रमाणिक ने भी अपने विचारों से लोगों को प्रेरित किया .
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अशोक कुमार झा ने व संचालन श्री महेन्द्र कुमार महतो ने किया | यह जानकारी प्रदेश मिडिया सह प्रमुख रितेश कुमार बॉबी ने दी |ये समाचार रितेश कुमार बॉबी ,प्रदेश मिडिया सह प्रमुख, द्वारा प्राप्त हुवा.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read