वेल्लोर जिले (तमिलनाडु) की सबसे बड़ी पंचायत विरंचिपुरम की प्रमुख बी. गुणासुन्दरी, पंचायत सचिव जे. सिलवक और एक्स आर्मी मैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री बालचंद्रन ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज मुलाकात की। 

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि झारखंड के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए सीएमसी, वेल्लोर आते हैं। इनमें गंभीर बीमारी से ग्रसित गरीब मरीजों की संख्या बहुत होती है। 

 

इलाज के सिलसिले में उन्हें लंबे समय तक यहां रहना पड़ता है। ऐसे में इन मरीजों को रहने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अगर राज्य सरकार वहां भवन बना दे तो उसका काफी फायदा इस राज्य के मरीजों को होगा । उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा कि वेल्लोर में भवन बनाने के लिए वे सरकार को निःशुल्क जमीन उपलब्ध कराएंगे। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया।

must read