फिट इंडिया ब जी 20 के तहत साइकिल दौड़ प्रतियोगिता बॉयज एंड गर्ल के बीच 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता  कबड्डी प्रतियोगिता तथा साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद में किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव, फिट इंडिया  एवं जी 20 विषय पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार  धनबाद द्वारा जिला के +2 उच्च विद्यालय गोविंदपुर में आज 21 दिसंबर को परिचर्चा एवं विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि, के रूप में स्थानीय  मुखिया पति श्री नीलू मुखर्जी  उपस्थित थे ।

अपने संबोधन में  श्री मुखर्जी सभी छात्र छात्राओं को फिट रहने की बात करते हुए कहा कि हर प्रकार के खेल में शामिल होना चाहिए।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

इस अवसर पर विभाग के सहायक अधिकारी राज किशोर पासवान ने मुख्य अतिथि ब गण्यमान अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत विद्यालय में कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता वाइज एंड गर्ल  साइकिल  वाइज एंड गर्ल तथा 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बॉयज एंड गर्ल्स के बीच किया गया जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया  विजेताओं  को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई भी किया।

वही कबड्डी प्रतियोगिता में लक्ष्मण पाल कैप्टन विनर रहे जबकि रंजीत मंडल रनर के रूप में स्थान प्राप्त किया। वही महिला कबड्डी प्रतियोगिता में संगीता मरांडी विनर टीम और नाजिया टीम का रनर के रूप में स्थान प्राप्त किया स्लो साइकिल रेस में सुमित प्रथम सोहेल अंसारी द्वितीय एवं सुमित विश्वकर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि साइकिल रेस गर्ल में पुष्पा कुमारी प्रथम सानिया अंसारी द्वितीय  कंचन कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में  महफूज अंसारी प्रथम लक्ष्मण पाल द्वितीय विक्रम बाउरी तृतीय स्थान पर रहे जबकि गर्ल टीम के तरफ से पूजा हेंब्रम प्रथम संगीता मरांडी द्वितीय एवं जुली कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की सभी सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री विजय कुमार श्री राम विलास पासवान श्रीमती दुर्गेश नंदिनी श्री गौरव श्रीमती कंचन श्रीमती पर अच्छा प्रभाव पूर्व विकास कुमार अश्विनी कुमार प्रदीप कुमार रवि कांत पांडे सुश्री एनी हांसदा आदि उपस्थित रहे जबकि शारीरिक शिक्षक श्री विक्रांत पांडे ने सभी खेलों को सफलतापूर्वक संचालन किए। सभी कार्यक्रम के दौरान कार्यालय सहायक श्री अमित कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

श्री राजकिशोर पासवान ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

must read