उषा-मार्टिन और शालिनी हॉस्पिटल द्वारा चल रहे योग शिविर में आज सत्यानन्द योग मिशन से स्वामी मुक्तरथ और इनकी टीम अनगड़ा ग्राम पंचायत में मुखिया मधुसूदन मुंडा सहित सैकड़ों ग्रामीणों को कोरोना से बचाव का योग रक्षा कवच प्रदान किये। 

सीएसआर के प्रमुख मयंक मुरारी जी इस कार्य का ज्यादा से ज्यादा विस्तार करने में तन-मन से लगे हुए हैं। आज पंचायत सचिवालय में ग्रामीण लोगों को आचार्य मुक्तरथ जलनेति का अभ्यास सिखाया। 

शालिनी हॉस्पिटल के शिशिर भगत और राणा विकाश ने भी हठयोग के इन क्रियाओं को किये। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुक्तरथ जी ने बताया जलनेति संक्रमण से बचाव का बहुत शक्तिशाली उपाय है। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

इसका प्रयोग हमने हजारों व्यक्ति पर किया है और उसके बहुत अच्छे परिणाम मुझे मिले हैं। यह मस्तिष्क को तेज बनाने की क्रिया है। इन अभ्यासों को करके योगी, संन्यासी,साधु और ब्रह्मण अपने आज्ञा चक्र को खोलते थे, और यही साधन आज मनुष्य के मस्तिष्कीय रोग,श्वसन रोग, अनिद्रा और ज्वलंत महामारी कोविड संक्रमण से बचाव करने में सबसे ज्यादा प्रभावकारी है और संक्रमित व्यक्ति को शीघ्र स्वस्थ बनाने में भी बहुत कारगर है।
       
कल अनगड़ा ग्राम पंचायत में योग शिविर की समाप्ति होगी।

 

must read