सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, के स्थानीय कार्यालय एम.एस.एम.ई -विकास कार्यालय, रांची द्वारा दिनांक-06.02.2023 को प्रातः 11.00 बजे एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची के सभा कक्ष में साप्ताहिक प्रबंधन विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य रांची एवं आसपास के जिले के स्थानीय उद्यमियों तथा भावी उद्यमियों को डिजिटल मार्केटिंग एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण एवं जानकारी देना है।
इस कार्यक्रम में 31 प्रतिभागियों को दिनांक-06 फरवरी 2023 से दिनांक-10 फरवरी 2023 तक विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा डिजिटल मार्केटिंग और सप्लाई चेन मैनेजमेंट का परिचय, डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न उपकरण, लॉजिस्टिक एंड डिस्ट्रीब्युशन ऑप्टीमाइजेशन, उपभोक्ता व्यवहार और खरीदारी प्रक्रिया, सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन, सर्च इंजन मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल ऐड सेन्स एंड एफिलिएटेड मार्केटिंग, गूगल एनलिटिक्स आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा ।
श्री सुरेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई.-विकास कार्यालय, रांची ने कार्यक्रम में स्वागत संबोधन एवं मंच संचालन किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण के दौरान योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों को श्री सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष, कोकर लघु औद्योगिक क्षेत्र संघ, रांची, श्री एस आर पासवान, जेनरल मैनेजर, डीआईसी, रांची ने झारखंड सरकार द्वारा उद्यमियों के विकास हेतु उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
श्री इंद्रजीत यादव, संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख ने अपने अध्यक्षिय भाषण में एक सफल उद्यमी बनने के लिए सभी प्रतिभागियों को डिजिटल मार्केटिंग एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट के सरकारी एवं प्राइवेट प्लेटफार्म का उपयोग करके अपने व्यापार को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
श्री गौरव, सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई.-विकास कार्यालय, रांची ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उचित जवाब दिया, साथ ही उन्होंने भावी उद्यमियों को इस प्रशिक्षण से अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया तथा अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उद्घाटन सत्र के उपरांत प्रशिक्षण सत्र में आज एक्स आई एस एस, रांची से आए विशेषज्ञ प्रोफेसर फेडरिक कुजुर ने डिजिटल मार्केटिंग के विषय से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया। जिसमें मूलतः उन्होंने डोमेन रजिस्ट्रेशन एवं होस्टिंग से संबंधित व्याख्यान दिया एवं प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। आगामी के पांच दिनों में अन्य विशेषज्ञों द्वारा डिजिटल मार्केटिंग एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट के अन्य विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।