*सलामी लेते हैं डीजीपी नीरज सिन्हा जो सेवानिवृत हुए हैं 11 फरवरी, 2023 को रांची के डोरंडा में JAP-1 मैदान में सेवा और विदाई दी गई

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा आज रिटायर हो गए।अभी तक नये डीजीपी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन उम्मीद है की अजय कुमार सिंह नए डीजीपी या एक्टिंग डीजीपी बनाये जा सकते हैं।

उधर डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। जहां उन्हें विभागीय परंपरा के मुताबिक विदाई दी गयी। नीरज सिन्हा 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। 

इन्होंने 12 फरवरी 2021 को झारखंड के डीजीपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया था। विदाई समारोह के पहले नीरज सिन्हा मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

*Before getting farewell party at JAP-1 ground,DGP Neeraj Sinha met CM Hemant Soren at CM’s official residence in Ranchi

उनके विदाई समारोह में डीजी अजय कुमार सिंह, डीजी अनुराग गुप्ता, डीजी अनिल पालटा, एडीजी आरके मल्लिक, एडीजी प्रशांत सिंह, एडीजी मुरारीलाल मीणा समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

विदाई समारोह में बोलते हुए वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी पुलिस सेवा में गुजारी है। मेरा दिल पुलिस के लिए हमेशा धड़कता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस बूढ़ा पहाड़ पर कल तक सरकार नहीं जा पा रही थी। आज वहां पुलिस जा रही है। झारखंड में लगभग नक्सलवाद का खात्मा हो चुका है। अब वहां सरकार की योजनाएं भी पहुंच रहीं हैं। जो लोग सालों से नक्सलवाद के डर से अपना ही घर छोड़े हुए थे आज वे फिर से बस रहे हैं।

आज नीरज सिन्हा की विदाई के बाद अभी नये डीजीपी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन यूपीएससी ने जिन तीन नाम झारखंड सरकार को  दी थी उनमें सीबीआई में प्रतिनियुक्त 1989 बैच के ही आईपीएस अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और 1990 बैच के आईपीएस रेल एडीजी अनिल पालटा थे।

must read