झारखंड में रांची जिले के बेड़ो प्रखंड अंतर्गत नेहालु कपड़िया पंचायत जहां कृष्णा उरांव एवं रमेश उरांव को ने 4 साल पहले बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत 4 एकड़ में आम बागवानी लिया था । अब यह आम के पौधे बड़े हो गए हैं इस साल लाभुकों ने आम बेचकर 55,000 रूपये कमाई की।  

आम बागवानी के साथ में उन्हें सिंचाई कूप और 60*60 फीट का डोभा भी दिया गया। सिंचाई कूप मिलने से पूरे 4 एकड़ में आम के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की साग- सब्जियों की खेती कर अपना आर्थिक उन्नयन कर रहे हैं। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24

साथ ही डोभा में मछली पालन  कर आय का जरिया बढ़ा रहे हैं। लाभुक कृष्णा उरांव ने बताया कि इस साल उन्होंने 75,000  रू का टमाटर बेचा। वहीं  मटर से 40,000 रूपये एवं अदरक से भी लगभग 40,000 रूपये का लाभ हुआ।

इस तरह बंजर जमीन से किसान कृष्णा उराव एवं रमेश उरांव  ने ना सिर्फ अपनी जमीन को खेती योग्य बनाए बल्कि आम के साथ कई सब्जियों की खेती कर अपनी आजीविका को काफी उन्नत की है।

--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read