झारखंड की राजधानी रांची से करीब 35 किलोमीटर दूर इटकी और बेड़ो में जंगली हाथी ने चार को कुचल कर मार डाला। 

आज मंगलवार सुबह इटकी थाना क्षेत्र में हाथी ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला। इस हमले में एक व्यक्ति घायल है। 

घायल को रिम्स में भर्ती कराया गया है। मृतकों में गढ़गांव निवासी पुनई उरांव, मोरो बोड़ेया निवासी गोयंदा उरांव और सुखबीर उरांव उर्फ सुखबीर किंडो शामिल है। 

जंगली हाथी ने इटकी से सटे बेड़ो में भी एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। इससे पहले इटकी से सटे लोहरदगा जिले के भंडरा और कुड़ू इलाके में जंगली हाथी ने 5 लोगों को कुचल कर मार डाला था। 

इस तरह से पिछले 48 घंटों में रांची और आसपास के इलाके में जंगली हाथी ने 10 लोगों को कुचलकर मार डाला। इस घटना से ग्रमीणों में दहशत है। प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाके में धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया गया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read