अधिवक्ता परिषद् , झारखण्ड द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा के उपलक्ष में 12 मार्च 2023 (रविवार) को रांची स्थित इन्डियन मेडिकल एसोसिएसन के करमटोली (रांची) भवन में एक दिवसीय समारोह का आयोजन प्रात: 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक किया गया है ।

इस अवसर पर  "नारी सशक्तिकरण में महिला अधिवक्ताओं की भूमिका" (The role of female advocates in women 's empowerment) विषयक विचार-गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है जिसमें झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति श्री एस० चंद्रशेखर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे वहीं माननीय न्यायाधीश श्री दीपक रौशन विशिष्ट अतिथि एवं माननीय न्यायाधीश (अवकाश प्राप्त) श्रीमती जया रॉय विशिष्ट अतिथि होंगे | कार्यक्रम की मुख्य वक्ता माननीय न्यायाधीश (अवकाश प्राप्त) श्रीमती मीरा ताई खडकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् होंगी | 

इस अवसर पर झारखण्ड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्तागण, एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, परिषद् के राष्ट्रीय-क्षेत्रीय- प्रान्तीय-जिलों के पदाधिकारीगण, सम्मलेन के सभी आयोजन समितियों के प्रमुख, सभी आयाम के प्रमुख, मार्गदर्शकगण, राष्ट्रीय परिषद् के सभी सदस्य एवं संघ परिवार के प्रमुख अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में पूरे झारखण्ड से लगभग दो सौ महिला अधिवक्ता उपस्थित रहेंगी । 

कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती नीता कृष्णा होंगी तथा अशोक कुमार मिश्र प्रदेश सम्मलेन प्रभारी एवं रीतेश कुमार बॉबी सह प्रदेश सम्मलेन प्रभारी होंगे | 

इस अवसर पर विशेष रूप से परिषद् के क्षेत्रीय मंत्री श्री सुनील कुमार (पटना)  एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र, महामंत्री विजय नाथ कुंवर (बोकारो) झारखण्ड राज्य विधिज्ञ परिषद् के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कृष्णा, प्रदेश महिला प्रमुख श्रीमती महामाया रॉय के अलावा परिषद् के कई वरिष्ठ पदाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति होगी | यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद् के प्रदेश मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी, अधिवक्ता के द्वारा दी गयी।

**12 मार्च '2023 को "इन्डियन मेडिकल एसोसिएसन हॉल" में होने वाले अधिवक्ता परिषद् ,झारखण्ड के कार्यक्रम की समय सारणी  **

(1) प्रात: 10:15 :- सभागार में एकत्रीकरण .
(2) 10:25 :- अतिथियों को मंचासीन करना .
(3) 10:30 :- राष्ट्रीय गीत (वन्देमातरम्) का गायन .
(4) 10:35 :- दीप प्रज्वलन व महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पांजलि. .
(5) 10:45 :- अतिथियों का  स्वागत  .
(6) 11:05 :- श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा  स्वागत भाषण.
(7) 11:15  :- प्रदेश मंत्री श्रीमती किरण सुषमा खोया द्वारा अधिवक्ता परिषद् से संबंधित जानकारियां .
(8) 11:25  :- श्रीमती सारिका भूषण  द्वारा कविता पाठ. 
(9) 11:30  :- श्रीमती वन्दना सिंह द्वारा विषय प्रवेश .
(10)11:40 :- झारखंड उच्च न्यायालय बार एसोसिएसन की अध्यक्षा श्रीमती ऋतु कुमार का संबोधन.
(11)11:50 :- विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति (अ.प्रा.) श्रीमती जया रॉय का उद्बोधन. 
(12)12 :15 :- मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री एस. चन्द्रशेखर का उद्बोधन. 
 (13)12:45 :- मुख्य वक्ता श्रीमती मीरा ताई खडक्कर का मार्गदर्शन. 
(14) 01:30 :- प्रदेश महिला प्रमुख श्रीमती महामाया राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन .
(15) 01:35 :- राष्ट्रगान (जन गण...)
(16) 01:40 :- समापन एवं सामूहिक भोजन .
**मंच संचालन :-  कार्यक्रम  संयोजिका र्श्रीमती नीता कृष्णा  **
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read