अधिवक्ता परिसद की चतरा जिला इकाई की एक बैठक, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गणेश पंडित की अध्यक्षता मे व्यवहार न्यायालय,चतरा स्थित अधिवक्ता संघ के प्रांगण मे सम्पन हुई ।
बैठक मे सर्वसम्मति से अगले सत्र के लिये नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा प्रान्तीय संगठन प्रभारी सह प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार पाण्डेय ने प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र की निर्देश पर निम्नानुसार की :-
(1) संरक्षक :- श्री गणेश पंडित
(2) अध्यक्ष :- श्री निखिल कुमार
(3) उपाध्यक्ष :- सर्वश्री शिशिर कुमार पाण्डेय व आशुतोष कुमार
(4) महामंत्री :- श्री शैलेन्द्र कुमार जायसवाल
(5) कोषाध्यक्ष:- श्री आदित्य यादव (6)मंत्री :- श्री रविकांत कुँअर , रितु कुमारी व श्री मिथिलेश यादव
(7) कार्यकारिणी सदस्य:- सर्वश्री संधीर कुमार, रामआशीष पाठक , बिनोद पाण्डेय, दीपक सहाय , मुकेश निराला , संजीत कुमार, आदित्य ठाकुर , रवि कुमार ।
इस अवसर पर लगभग 35 अधिवक्तागण उपस्थित थे । यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद् के प्रदेश मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी, अधिवक्ता के द्वारा दी गयी |