झारखंड के सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता इबरार अहमद को इंटीग्रेटेड ग्लोबल हेल्थकेयर मिशन (आईजीएचएम) और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मैगजीन मेडगेट द्वारा आयोजित द्वितीय कस्टोडियन ह्यमिनिटी अवार्ड्स 2023 के तहत समाज के वंचित वर्गों के प्रति उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित गुड समरिटिन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।  

पुरस्कार समारोह 17 जून को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई में आयोजित हुआ। इबरार अहमद मौलाना आज़ाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) के संयोजक हैं, माही समाज की बेहतरी के लिए अथक प्रयास कर रहा है।

माही सामाजिक अभियानों में  आगे बढ़कर काम कर रहा हैं, जिनका उद्देश्य उन व्यक्तियों को  सहायता प्रदान करना है जो विभिन्न सामाजिक-आर्थिक कारणों से उन तक पहुंचने में असमर्थ हैं‌। इस अवार्ड को जाने माने लेखक और सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मिन्हाज उल रशीद ने इबरार अहमद के प्रतिनिधि के रूप में प्राप्त किया।ये सम्मान न केवल माही बल्कि समस्त झारखंड के लिए गौरव की बात है।ये जानकारी माही के प्रवक्ता मुस्तकीम आलम ने दी।

must read