महावीर नगर अरगोड़ा रांची में स्थित ओसिएनिक एग्जोटिका रेजिडेंशियल सोसाइटी में आयोजित भव्य दुर्गा महोत्सव का दस दिवसीय कार्यक्रम एक सुसज्जित शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में सोसाइटी के सभी बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चें एवम गण्यमान व्यक्तिगण विशेष रूप से में शामिल रहे।

कार्यक्रम के तहत रोज सुबह शाम की आरती, 20 तारीख को बेलवरन पूजा एवम मां दुर्गा की प्रतिमा का आगमन , 22 तारीख को संधीबली पूजा के साथ 321 दीयों की आरती , 23 तारीख को हवन के साथ कन्या पूजा एवम 24 तारीख को खोंचा भराई , लगभग 50 महिलाओं के बीच सिंदूर खेला के बाद विशाल शोभायात्रा के साथ विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ l 

इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. लाला बिनोद प्रसाद, माया प्रसाद , डॉ. गिरीश कुमार श्रीवास्तव , अनीता श्रीवास्तव , अशोक कुमार झा , वीणा झा , ओम प्रकाश अग्रवाल, सुभद्रा अग्रवाल, रीतेश कुमार बॉबी, अंशु सिन्हा, पंकज कुमार, बबिता, अभिनव गिरीश, हर्षिता श्रीवास्तव, महेश मिश्रा , अंजना , डीo शास्त्री, प्रतिमा देवी, बिजेन्द्र कुमार, अनिमा , मनोज कुमार, कुमारी अंजली, नीरज कुमार, अंजनी कुमारी, संजय कुमार पॉल, कावेरी पॉल, मनीष गाड़ोदिया, सुजाता गाड़ोदिया , राजेश कुमार मंडल, वनिशा कुमारी, अनूप प्रकाश, निहारिका गुप्ता , साकेत कुमार, सुमन कुमारी, संजय कुमार गुप्ता, आकृति गुप्ता, रवि शास्त्री , प्रियंका वर्मा शास्त्री, अरुण सिंह, रूपा सिंह, शुभम कुमार, पुनम, सुगम कुमार, रेशमी कुमारी, मनीष कुमार, राख़ी कुमारी, वंदना झा, कुमारी निधि, प्रिया भारती, सोनी कुमारी, पूनम कुमारी, श्वेता कुमारी, सुमन अग्रवाल, राकेश रंजन वर्मा, निवेदिता वर्मा, दिनेश्वर प्रसाद सिंह, आशा सिंह, दिनेश कुमार सिंह, रंजीता सिंह, अमित कुमार, एकता गुप्ता, जॉर्ज सिन्हा, रिचा सिन्हा के अलावा सोसाइटी के कार्यकर्ता ऋषि, मुजीब, पीटर (पिंटू) , राहुल, चंदन, अन्नु बर्मन, गौतम, गोलू, छोटू , उमेश, मुर्तुजा, प्रतिभा, प्रशान्त के साथ साथ सोसाइटी के सभी सहयोगियों एवम सुरक्षाकर्मियों का पूरी तत्पर्ता से कार्यक्रम में योगदान रहा l 

यह जानकारी झारखण्ड उच्च न्यायालय, रांची के अधिवक्ता एवम केंद्रीय सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई l

must read