विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत झारखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिवरों के दौरान 06 अक्टूबर तक 2202 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए गए हैं वहीं इन शिविरों के माध्यम से 6776 लोगों को सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा गया है।
आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने और केंद्र द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत झारखंड के हर ग्राम पंचायतों तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों के साथ-साथ विशेष रूप से डिज़ाइन की गई पांच आईईसी (सूचना, शिक्षा, संचार) वैन भी ग्राम पंचायत तक जाकर लोगों को जागरुक कर रहा है।
किसानों को दी जा रही ड्रोन तकनीक की जानकारी*
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान इफको के सहयोग से किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीक ड्रोन एवं इफको नैनो उर्वरकों का फसलों में प्रयोग के बारे मे भी जानकारी दी जा रही है। किसानों के खेतों में लगे मटर, आलू, सरसों, मक्का आदि फसलों में इफको नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, एवं तरल सागरिका का स्प्रे ड्रोन कराकर उन्हें जानकारी भी दी जा रही है।
ड्रोन के माध्यम से जानकारी देते इफको के कर्मी।