रांची: भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के युवाओं को देश की आवाज बनाने के उद्देश्‍य से राष्‍ट्रीय युवा संसद उत्‍सव 2024 का आयोजन देश में जिलें, राज्‍य तथा राष्‍ट्रीय स्‍तर पर किया जाना निर्धारित किया गया था। 

 इस उत्‍सव का उद्देश्‍य देश के 18-25 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं की आवाज को सुनना, उनमे फैसले लेने की क्षमता को बढ़ावा देना, नये भारत के निमार्ण मे उनकी भूमिका से युवाओं को जागरूक करना इत्‍यादि है। 

 झारखण्‍ड राज्‍य के समस्‍त 24 जिलों में आभासी माध्‍यम में जिला स्‍तरीय युवा संसद उत्‍सव के आयोजन होने के उपरांत, राज्‍य स्‍तरीय युवा संसद का आयोजन दिनांक 24 एवं 25 फरवरी 2024 को नेहरु युवा केन्‍द्र संगठन, राज्‍य कार्यालय, झारखण्‍ड, राँची के मोराबादी स्थित कार्यालय में आभासी माध्‍यम में किया गया। 

जिले स्‍तर पर आयोजित हुए युवा संसद उत्‍सव में प्रत्‍येक जिलें से प्रथम तथा द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त दो प्रतिभागियों (कुल 48 प्रतिभागियों) का चयन राज्‍य स्‍तरीय युवा संसद उत्‍सव हेतु किया गया। राज्‍य स्‍तरीय युवा संसद उत्‍सव में डॉ० बी. पी. सिन्‍हा (निदेशक, मास कम्‍युनिकेशन, राँची विश्‍वविद्यालय), डॉ० कमल बोस (पूर्व विभागाध्‍यक्ष, हिन्‍दी विभाग, संत जेवियर कॉलेज, राँची), डॉ० अनिता कुमारी (निदेशक, शैक्षणिक, आर.के.डी.एफ. यूनिवर्सिटी, राँची), डॉ० बिरेश कुमार (कार्यक्रम लीडर, एमिटी यूनिवर्सिटी राँची) तथा डॉ० रंधीर कुमार (अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्‍यूरो) निर्णायक की भूमिका में रहें। 

उत्‍सव की शुरुआत निर्णायक दल के सदस्‍यों को पुष्‍प गुच्‍छ प्रदान कर की गयी। तदुपरांत नेहरु युवा केन्‍द्र संगठन की राज्‍य निदेशक, श्रीमती हनी सिन्‍हा ने कार्यक्रम आए निर्णायक दल के सदस्‍यों तथा समस्‍त प्रतिभागियों का स्‍वागत किया। श्रीमती हनी सिन्‍हा ने कार्यक्रम की रूप रेखा को सबके सामने रखा तथा प्रतिभागियों को बिना घबरायें अपने विचारों को सबके सामने रखने हेतु प्रेरित किया। 

 कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को भाषण देने हेतु एक निर्धारित समय प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों ने सहजता के साथ अपने विचारों को सबके सामने रखा। उनके विचारो और बातों में एक नये भारत की झलक साफ दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम के समाप्‍त हो जाने पर निर्णायक दल के सदस्‍यों द्वारा सभी प्रतिभागियों द्वारा उनके सम्‍मुख रखे गए विचारो की सराहना की गयी तथा उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की गयी। 

 तदुपरांत राज्‍य स्‍तरीय युवा संसद उत्‍सव में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले प्रतिभागियों की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में प्रथम स्‍थान, नुपुर माला (हजारीबाग), द्वितीय स्‍थान, आकाश कुमार (राँची) तथा तृतीय स्‍थान, आयशा फातिमा (राँची) ने प्राप्‍त किया। ये तीनो प्रतिभागी भविष्‍य में आयोजित होने वाले राष्‍ट्र स्‍तरीय युवा संसद उत्‍सव में भाग लेंगें। कार्यक्रम का संचालन श्री ओम प्रकाश कुशवाहा, लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक द्वारा किया गया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read