भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत वनस्पति, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के तत्वधान में केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र,रांची द्वारा लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड अंतर्गत खांडा ग्राम में चलाए जा रहे 14 साप्ताहिक किसान खेत पाठशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम रबी का समापन किया गया।

जिसमें शत प्रतिशत महिला किसानों की भागीदारी थी। समापन कार्यक्रम के अवसर पर किसान खेत दिवस का आयोजन किया गया एवं केंद्र की प्रशिक्षिका सुश्री प्यारी संगा,सहायक पौध संरक्षण अधिकारी द्वारा महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी महिला प्रशिक्षु किसानों का उत्साहवर्धन किया गया एवं प्रशिक्षण के दौरान सिखाए गए सभी तकनीकों को अपनाकर स्वस्थ खेती अपनाने का आग्रह किया गया। 
 
विगत चौदह सप्ताह से केंद्र के प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम के 35 किसानों को उनके फसलों में लगने वाले कीट - रोग की पहचान कर उनके द्वारा फसलों में हानि का स्तर स्वयं पता लगाकर उसपे विभिन्न आईपीएम तकनीक अपनाकर नियंत्रण करना,मित्र कीटों की पहचान कर उन्हें अपने खेतों में संरक्षित करना,फसल को स्वस्थ रखने हेतु बीजोपचार करना,रसायनों का उचित मात्रा में उपयोग एवं रसायन उपयोग करते समय की जाने वाली सावधानियां आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया और साथी किसान बंधुओं तक आई .पी. एम . तकनीक को साझा करने के बारे में बताया गया। 

सभी किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित होने पर प्रसन्नता जाहिर किया। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read