वरिष्ठ डाक अधीक्षक कार्यालय कक्ष आज वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री उदयभान सिंह, के कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अवसर पर ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने ग्राहकों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं पर चर्चा की। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत यह कार्यक्रम ग्राहकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और डाक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया। 

इसमें डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं जैसे स्पीड पोस्ट, पार्सल सेवा, डाक निर्यात केंद्र, बचत योजनाएं, डाक जीवन बीमा तथा अन्य नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा, "डाकघर केवल एक सेवा केंद्र नहीं है, यह जनता की उम्मीदों और आवश्यकताओं को पूरा करने का एक सशक्त माध्यम है। हमारे ग्राहक हमारे लिए सर्वोपरि हैं, और उनकी संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है। हम उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर अपनी सेवाओं को निरंतर बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

"इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राहकों ने डाकघर की विभिन्न सेवाओं के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और डाक विभाग द्वारा प्रदान की जा रही नई योजनाओं और सेवाओं की सराहना की। साथ ही, ग्राहकों द्वारा दी गई कुछ महत्वपूर्ण सुझावों पर डाक विभाग ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। 

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत आगामी दिनों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य जनता को डाक सेवाओं की व्यापकता और उपयोगिता से अवगत कराना है।

must read