अधिवक्ता परिषद व्यवहार न्यायालय, रांची (इकाई) के आरoडीoबीoएo बिल्डिंग के प्रथम तल्ले पर संविधान दिवस सह अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया l 

इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री आरoकेo मिश्रा की उपस्थिति में व्यवहार न्यायालय के अध्यक्ष श्री प्रदीप चौरसिया ने सभा की अध्यक्षता किया इस अवसर पर प्रमुख प्रवक्ता श्री कृष्ण कुमार अधिवक्ता ने संविधान दिवस पर प्रकाश डाला, श्री अखौरी अंजनी कुमार ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए भारतीय संविधान के महत्व को बताया इसी क्रम में गोपाल कृष्ण निताई ने अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और अंततः प्रांतीय अध्यक्ष श्री आरoकेo मिश्रा ने समसमायिक घटनाओं पर विस्तार से संबोधित किया l 

इस अवसर पर परिषद के महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय ने मंच का संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापन शिवशंकर साहु अधिवक्ता ने किया l कार्यक्रम के इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिषद के वरीय अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया l 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

इस अवसर पर परिषद के तमाम अधिवक्ता श्री सुमन साह, जगदीश चंद्र पाण्डेय, पुनम कुमारी, ज्योति कच्छप, नेहा शर्मा, गंगाधर नायक, आरती, ललन गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अधिवक्तागण मौजूद थे l इसके अलावा अधिवक्ता परिषद रांची टैक्सेशन इकाई एवं बुंडू इकाई में भी क्रमशः संविधान दिवस मनाया गया जिसमे दोनों जगहों के परिषद के सभी पदाधिकारीगण एवं कई वरीय अधिवक्तागण उपस्थित थे l 

यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के प्रांत मीडिया सह प्रमुख एवं स्टैंडिंग काउंसिल भारत सरकार श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई l

must read