कार्यक्रम:
*✦ 11 जून को सभी सरकारी विद्यालयों में एक साथ होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार, रचेगा इतिहास*
*✦ 12 जून को स्कूलों में 'योग क्लब' का होगा गठन, हर सप्ताह के बुधवार और शनिवार को स्कूलों में योगाभ्यास कराना होगा अनिवार्य*
*✦ 19-20 जून को होंगी अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग आधारित प्रतियोगिताएं, शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार के दिन स्कूल स्तर पर योग प्रतियोगिताएं कराना अनिवार्य*
*✦ 21 जून को 11वीं अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सभी स्कूलों में छात्र छात्राएं सामूहिक रूप से करेंगे योगाभ्यास*
योग के प्रति छात्रों को जागरूक करने तथा इसे छात्रों की दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा योगमय झारखंड 2025-26 कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इसके अंतर्गत विस्तृत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चो को योग के लाभ और इसे दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। योगमय झारखंड के तहत राज्यस्तरीय योग ओलिंपियाड का आयोजन दिनांक 20 मई, 2025 को किया गया था। इसी कड़ी में कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 29 मई 2025 से दिनांक 12 जून, 2025 तक राज्यस्तरीय योग ओलिंपियाड के चयनित प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यह प्रतिभागी कन्याकुमारी (तमिलनाडु) में दिनांक 15 जून से 18 जून, 2025 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय योग ओलिंपियाड में भाग लेंगे।
*11 जून को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में एक साथ होगा सूर्य नमस्कार*
11 जून को राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा। इसमें लाखो विद्यार्थी एक साथ अपने अपने विद्यालयों में एक ही समय पर सूर्य नमस्कार कर इतिहास रचेंगे। यह सूर्य नमस्कार प्रातः 7:15 से 8 बजे तक होगा। इसके साथ ही छात्र योग प्रोटोकॉल अभ्यास भी करेंगे। जिसमे कुल 32 योगाभ्यास शामिल है।
*12 जून को योग क्लब का गठन*
योग के प्रति स्कूली बच्चो को जागरूक करने और योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 12 जून को सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 'योग क्लब' का गठन किया जाएगा। इस क्लब में सात सदस्य होंगे।
प्रधानाध्यापक इसके अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सचिव, बाल संसद के प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सदस्य के अलावा योग के प्रति रूचि रखने वाले दो अन्य छात्र इसके सदस्य होंगे। योग क्लब की जिम्मेदारियों में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को विद्यालय स्तर पर बेहतर तरीके से संपन्न कराना, हर सप्ताह के बुधवार और शनिवार को योगाभ्यास कराना, प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को विद्यालय स्तर पर योग प्रतियोगिता का आयोजन कराना शामिल होगा।
*19 और 20 जून को होंगी योग आधारित प्रतियोगिताएं*
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 19 और 20 जून, 2025 को योग आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमे विद्यालय स्तर पर पेंटिंग, निबंध और क्विज प्रतियोगिताएं होंगी। विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओ के सफल आयोजन की पूरी जवाबदेही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की होगी।