




आज झारखंड हाई कोर्ट का 25 साल पूरा हुआ वैसे रांची में तो हाई कोर्ट सन 1972 से है । झारखंड स्थापना के दिन से आज 25 साल पूरे हुए। आज हाईकोर्ट परिसर में काफी सम्मानित जन आए न्यायाधीश गण ( सुप्रीम कोर्ट) और विभिन्न हाई कोर्ट के जज के साथ हमारे विधि मंत्री भी आए थे.
एक बात मुझे यह कहना है कि सभी लोगों ने 25 अंक की तारीफ की क्योंकि इस शताब्दी का भी 25 साल था . झारखंड हाई कोर्ट का भी 25 वॅ! साल परंतु यह बात खुलकर सामने नहीं आई कि झारखंड हाई कोर्ट में जज का सैंक्शंड strenth 25 है और आज तक 25 जज टोटल पूरे नहीं हुए हैं 20-21 से ज्यादा आज तक नहीं हुए अतः
मेरा यह कहना है कि आज की सफलता इस बात पर भी है होगी कि जल्द से जल्द झारखंड हाई कोर्ट में 25 जज स्ट्रैंथ फुल रूप से काम करें ताकि लोगों को जल्द शीघ्र सुविधाजनक न्याय मिल सके . जज की कमी होने से डिस्पोजल होने की संख्या भी कम हो जाती है अधिक रहने पर डिस्पोजल भी ज्यादा होंगे। !!!! Arvind Kumar lall Advocate!!!!



