ई-कल्याण स्कॉलरशिप में विभागीय लापरवाही के लगातार हो रही गड़बड़ियों, देरी और विभागीय लापरवाही के खिलाफ छात्रहित सर्वोपरि मंच द्वारा पलामू में एक विशाल शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।

इससे पहले भी छात्रहित सर्वोपरि मंच के द्वारा 8 अक्टूबर को रांची के TWC kalyan complex में एक विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था, जिसमें भारी संख्या में छात्रों ने भाग लेकर अपनी आवाज़ को बुलंद किया था। इसके बावजूद समस्याओं के समाधान न होने पर एक बार फिर यह बड़ा विरोध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह विरोध प्रदर्शन प्रतिनिधि मण्डल— दीपु कुमार सिंह (जिला अध्यक्ष, पलामू) एवं सचिन कुमार (जिला सचिव, पलामू) के नेतृत्व में होगा।

📅 दिनांक: 3 दिसम्बर 2025
📍 स्थान: DC Office, Palamu
⏰ समय: सुबह 10:00 बजे

इस प्रदर्शन का उद्देश्य उन सभी छात्रों की आवाज़ को एक मंच पर लाना है, जिन्हें अब तक ई-कल्याण स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिल पाया है या जिनकी आवेदन प्रक्रियाओं में भारी त्रुटियाँ की गई हैं।

सभी छात्रों से आग्रह:समय पर पहुँचें अधिक से अधिक संख्या में अपने साथ छात्रों को लेकर आएँ मिलकर इस शांतिपूर्ण आंदोलन को सफल बनाएं छात्रहित सर्वोपरि मंच छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्षरत है, और यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।

निवेदक:
राहुल कुमार राणा(प्रदेश अध्यक्ष, छात्रहित सर्वोपरि मंच)
आमिर हमजा(प्रदेश उपाध्यक्ष,छात्रहित सर्वोपरि मंच)
दीपु कुमार सिंह (जिला अध्यक्ष, पलामू)
सचिन कुमार (जिला सचिव, पलामू)
छात्रहित सर्वोपरि मंच

 

must read