घरेलू रसोई गैस की बुकिंग के बाद सिलिंडर के लिए अब इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. इंडेन ने घरेलू गैस में भी तत्काल एलपीजी सेवा शुरू करने की योजना बनायी है. इससे खास कर एक सिलिंडर रखने वाले और कामकाजी लोगों को फायदा मिलेगा़ बुकिंग करने के बाद ग्राहकों को उसी दिन कम समय में गैस सिलिंडर पहुंचा दिया जायेगा़ रांची और जमशेदपुर में इसे शुरू करने की योजना है़.

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस योजना को एक फरवरी से शुरू किये जाने की संभावना है़ ग्राहक अलग-अलग माध्यम से बुकिंग करेंगे, उसी में उनको तत्काल बुकिंग का विकल्प आयेगा़ तत्काल विकल्प चुनने पर गैस के कुल मूल्य में कुछ अतिरिक्त रुपये का भुगतान करना होगा़ सूत्रों का कहना है कि इस योजना को शुरू करने के लिए झारखंड से शहर का नाम भेज दिया गया है़.

 

must read