गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से शहीद चौक से लेकर परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए महात्मा गांधी चौक काली मंदिर तक राष्ट्रीय ध्वज से दुल्हन की तरह सजाया गया शाम के समय विद्युत सज्जा कर परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया l
शहीद जोरा मुंडा की पत्नी एवं दोनों बच्चियों का सर्जना चौक पर गाड़ी से उतारकर दो लाइन का कतार बनाकर राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्यों ने पुष्प वर्षा करते हुए परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक उनका स्वागत किया वहां पर शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मान दिया l उनके द्वारा झंडोत्तोलन किया गया l
बड़ी संख्या में लोग झंडा तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए l सुबह से ही लोगों का बड़ी संख्या में आते रहे जो रात तक लोगों का आना जाना लगा रहा l झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष आपने संबोधन में कहा आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर रांची के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाना है रांची वासियों का सहयोग मंगा एवं उनसे विनती की गई l सुबह से रात तक जितने लोग महिला,युवा, छात्र,बुजुर्ग,आपने जो प्यार दीया राष्ट्रीय युवा शक्ति सदा आपका आभारी रहेगा l राष्ट्रीय युवा शक्ति का यह मुहिम निरंतर जारी रहेगा l
परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक राजधानी के हृदय स्थल है और इस स्थान पर कभी झंडोत्तोलन नहीं होती थी राष्ट्रीय युवा शक्ति ने एक नई परंपरा की शुरुआत की पिछले स्वतंत्रता दिवस पर शहीद जयप्रकाश उरांव की पत्नी के हाथों से झंडोत्तोलन का शुरुआत किया गया l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव, पूरे कार्यक्रम के प्रभारी नितेश वर्मा, वीरेंद्र गोप,दिलीप गुप्ता,सुनील कुमार साहू,सावन लिंडा,अशोक पांडे,प्रकाश तिर्की,मोनू विश्वकर्मा,अशोक श्रीवास्तव,अभिषेक बंटीयादव,पिया बर्मन,राहुल गुप्ता,प्रभु पटेल,रंजन नितिन घोष,िकी लिंडा,सुधा नायक, प्रीति सिन्हा जयसवाल,अनीता देवी, उमेश साहू ,विकी कच्छप, सुमन विद, धीरज वर्मा प्रशांत बजाज गौरी शंकर प्रसाद विजय तिर्की, अरविंद गुप्ता प्रदीप चौधरी विकास चौधरी अंकित सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिलाएं शामिल हुए l