कोरोना महामारी के इस दौर में केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत देते हुए डीएपी खाद की खरीद पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार की ओर से डीएपी खाद पर प्रति बोरी सब्सिडी बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया है. हालांकि, इससे सरकारी खजाने पर 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से दी गई खबर के अनुसार, किसानों को सब्सिडी देने का मकसद वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी कीमतों पर ही डीएपी खाद आसानी से उपलब्ध होता रहे.

 देश में यूरिया के बाद सबसे अधिक खपत डाई-अमोनियम फॉस्फेट यानी डीएपी की होती है. पिछले महीने सरकार ने डीएपी खाद पर 140 फीसदी सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया था. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग में किया गया था.

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read