झारखंड बन गया साइबर क्राइम का केंद्र। इसे रोकने के लिए झारखंड police अभी तक असफल ही साबित हुई है ।

आज की ख़बर ए है की police राँची में साइबर क्राइम को रोकने के लिए 8  इंस्पेक्टर सहित दो दर्जन से अधिक सब इंस्पेक्टर को इसमें लगाया है. इसके लिए सिटी एसपी सौरव ने पुलिसअधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए है. 

झारखंड में वर्ष 2021 के जनवरी से मई तक विभिन्न थानों में साइबर अपराध के 372 केस दर्ज किये गये हैं, जबकि 492 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

इस दौरान साइबर अपराध के सबसे अधिक 57 मामले रांची जिले में सामने आये हैं, जिसमें रांची पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, देवघर में 5 महीने के दौरान 42 केस दर्ज किये हैं और 291 आरोपियों काे गिरफ्तार किया है. इसी तरह जामताड़ा में 39 केस दर्ज किये गये और 93 को गिरफ्तार किया गया.

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read