*Image credit Tribune India

एक बिन माँगे सुझाओ देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने  नवजोत सिंह सिद्धू को मुफ्त में एक नायाब नसीहत दी है. क्या?

“ वो बार-बार अलग-अलग पार्टियों में जाकर पार्टियों को खराब ना करें. अच्छा ये है कि वो अलग से पार्टी बना लें.”

ये खबर है समाचार एजेंसी एएनआई का। एक interview में एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सिद्धू कौन-सी पार्टी में जाएंगे और कौन-सी पार्टी में नहीं, ये उनका व्यक्तिगत मामला है. “लेकिन, मेरी उनको राय है कि वो बार-बार अलग-अलग पार्टियों में जाकर पार्टियों को खराब ना करें. अच्छा ये है कि वो अलग से अपनी पार्टी बना लें.”

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read