*Image credit & courtesy Pratidin Time

रांची में आयकर विभाग ने तीन बिल्डर के घरों में रेड  की है। इसमें न्यूक्लियस मॉल के मालिक बिष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं। IT डिपार्टमेंट की टीम इनके रांची, झालदा समेत अन्य जगहों पर कागजों की जांच कर रही।

IT रेड में क्या मिला इसकी जानकारी अभी तक उपलब्ध नही है ।हालाँकि न्यूक्लियस मॉल के मालिक बिष्णु अग्रवाल के अलावा  शाकंभरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पवन बजाज के कांके रोड स्थित ठिकानों पर, कोसी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड और सनसिटी इमपेक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर जांच चल रही है। 

सूचना ये भी  है की  आज  सुबह इनकम टैक्स की इन तीन कंपनियों ने इनके ठिकानों पर पहुंचकर कागजात की जांच में जुटी हुई थी ।

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई टैक्स चोरी से संबंधित प्रतीत होता  है। हालांकि आयकर विभाग की ओर से अभी इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी प्रेस को नहीं दी गई है। न्यूक्लियस मॉल के बिष्णु अग्रवाल अभी तक कुछ नही बोले है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read