कुछ खास बातें।

*स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बनाया गया है सोलर लैंप

*‘रांची की रोशनी’ प्रोजेक्ट के तहत महिलाएं बना रही हैं सोलर लैंप

*जिला प्रशासन की परियोजना है ‘रांची की रोशनी’

*एसएचजी महिलाओं को जाएगा बिक्री से अर्जित मुनाफा

‘रांची की रोशनी’ सोलर लैंप की अब अमेजन पर भी बिक्री हो रही है। स्वयं सहायता महिलाओं द्वारा तैयार किया जा रहा सोलर लैंप अमेजन पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध कर लिया गया है।

https://www.amazon.in/dp/B099KTW4Z2/ref=cm_sw_r_apan_glt_fabc_7VG6SECR8XJ23T0B पर क्लिक कर अमेजन पर रांची की रोशनी सोलर लैंप की खरीदारी की जा सकती है। खास बात ये कि सोलर लैंप की खरीदारी पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

*एसएचजी महिलाओं को मिलेगी पहचान

अमेजन पर रांची की रोशनी सोलर लैंप सूचीबद्ध होने से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को व्यापक स्तर पर पहचान मिलेगी। इन लैंपों के उत्पादन के लिए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने कड़ी मेहनत की है। अमेजन पर बिक्री से अर्जित सारा मुनाफा सोलर लैंप के उत्पादन में लगी ओरमांझी की 15 एसएचजी महिलाओं को जाएगा।

रांची की रोशनी परियोजना जिला प्रशासन की स्थायी प्रकाश व्यवस्था के समाधान के लिए शुरु की गयी पहल है।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read