युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र, चाईबासा के द्वारा देश की आजादी के 75 वी वर्षगाँठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन ज़िले के 75 गांवों में किया जा रहा है।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र चाईबासा के जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 02 अक्टूबर को किया जाना है। इस फ्रीडम रन का विषय जन भागीदारी से जन आंदोलन है। इसका उद्देश्य लोगो को दैनिक जीवन में दौड़, खेल जैसी फिटनेस गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें आलस्य, तनाव, चिंता, रोग से आजादी दिलाना। है।

जिससे वे स्वस्थ और फिट जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित हो सके।इस आयोजन में केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा मंडल के सदस्यगण, ग्रामीण सहित जिले के युवा भाग ले रहें है और काफी जोश के साथ सभी लोग जान भागीदारी को सुनिश्चित कर रहे है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read