अधिवक्ता परिषद, झारखंड के नये मार्गदर्शकों , प्रदेश पदाधिकारियों, राष्ट्रीय परिषद सदस्यों व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों व विभिन्न आयामों के प्रमुखों की आवश्यक बैठक आज दिनांक 28-8-2021 को रांची साथ वनवासी कल्याण केंद्र के सभागार में राजेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में की गई ।

इस बैठक में  7 से 14 सितंबर के बीच स्थापना दिवस सप्ताह के आयोजन सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील कुमार ने वर्चुअल दिशा निर्देश दिये तथा इसमें कई जिलों के पदाधिकारियों ने वर्चुअल भी भाग लिया | बैठक में राज्य को पांच भागों में बांट कर पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई | 

बैठक में श्रीअनिल कुमार कश्यप को कार्यक्रम का संयोजक और श्री मनोज कुमार को सह संयोजक बनाया गया , आगे की रूपरेखा के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनिल कुमार कश्यप के निवास पर अगली बैठक रखी गई है | 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मिश्र,उपाध्यक्ष डॉ संतोष पांडेय, महामंत्री श्री विजय नाथ कुँवर, मार्गदर्शकगण सर्वश्री शिवनाथ अग्रवाल, कृष्ण गोपाल निताई, राजेन्द्र कृष्ण, राष्ट्रीय परिषद सदस्य सर्वश्री प्रशांत विद्यार्थी, प्रमोद गुप्ता, डॉ भीम महतो व श्रीमती बक्शी विभा , मंत्री श्रीमती नीता कृष्ण, स्वाध्याय मंडल प्रमुख अखौरी अंजनी कुमार, जनहित याचिका प्रमुख सुनील कुमार, न्याय प्रवाह प्रमुख मनोज कुमार, मीडिया सह प्रमुख रीतेश कुमार बॉबी, कार्यसमिति सदस्य लीना मुखर्जी , हाराधन प्रामाणिक,राधाकृष्ण गुप्ता, अशोक मिश्र,रविन्द्र यादव के अलावा वर्चुअल रूप से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार कश्यप,
मार्गदर्शक प्रशांत सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, प्रांत महिला प्रमुख महामाया रॉय, मंत्री अरविंद गोयल विशेष रूप से शामिल हुए | ए पूरा समाचार के प्रेषक हैं श्री रीतेश कुमार बॉबी मीडिया सह प्रमुख।

must read